लेडी सिंघम टीआई भावना सिंह के नेतृत्व में महुआ शराब पर बड़ी कार्रवाई...: सायबर सेल व कोतवाली पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में 105 लीटर महुआ शराब के साथ 2 बड़े सिंडीकेट गिरफ़्तार…

सारंगढ़ पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा के दिशानिर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश चंदेल व उप पुलिस अधीक्षक अविनाश मिश्रा सारंगढ़ के मार्गदर्शन में कोतवाली थाना प्रभारी भावना सिंह के नेतृत्व में ग्राम कोतरी में अवैध महुआ शराब बनाने वाले 2 सिंडीकेट पर पुलिस की गाज गिरी है।

कोतवाली पुलिस व सायबर सेल की संयुक्त टीम हमराह स्टॉफ एवं गवाहों के साथ अवैध शराब, जुआ, सट्टा रेड कार्रवाई हेतु टाऊन रवाना हुई थी कि इसी दौरान मुखबीर के जरिए सूचना पर ग्राम कोतरी में हमराह स्टाफ एवं गवाहों को साथ लेकर मुखबीर के बताये स्थान पर रेड कार्रवाई किया, जहां दो व्यक्ति मिले जिनसे पुछताछ करने पर अपना नाम सुरज जांगड़े पिता बसंत लाल जांगड़े उम्र 23 वर्ष अपने साथी डमरूधर ऊर्फ पिन्टु साहू पिता घनश्याम साहू उम्र 24 वर्ष साकिनान कोतरी थाना सिटी कोतवाली सारंगढ़ का होना बताया जिनसे हाथ भट्ठी महुआ शराब कुल 105 लीटर कीमती करीब 21,000/-हजार रूपये, साथ में शराब परिवहन करने के लिए उपयोग करने वाले एक मोटर सायकल को जप्त किया गया है।आरोपीगण सुरज जांगड़े पिता बसंत लाल जांगड़े उम्र 23 वर्ष, साथी डमरूधर ऊर्फ पिन्टु साहू पिता घनश्याम साहू उम्र 24 वर्ष साकिनान कोतरी थाना सिटी कोतवाली सारंगढ जिला सारंगढ बिलाईगढ(छ.ग.) का कृत्य अपराध धारा 34(2), 59(क) आबकारी एक्ट का अपराध घटित करना पाये जाने से विधिवत गिरफ्तार किया गया।

अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। उक्त कार्रवाई में थाना कोतवाली से सहायक उप निरीक्षक सुनीता अजगल्ले, प्रधान आरक्षक जगदीश खूंटे, आरक्षक 107, प्रधान आरक्षक विक्कू सिंह ठाकुर सायबर सेल एवं आरक्षक विमल जांगड़े की अहम भूमिका रही।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top