गाड़ा समाज का नवाखाई मिलन सह कीर्तन सम्मेलन हुआ संपन्न

रायगढ़ जिले के विकासखण्ड पुसौर के मंडी प्रांगण में गाड़ा समाज का नवाखाई मिलन सह सांस्कृतिक कार्यक्रम (कीर्तन),जिलाध्यक्ष अमृतलाल चौहान एवं ब्लॉक अध्यक्ष चेहरा लाल चौहान सह कार्यकारी अध्यक्ष श्री खुशीराम चौहान जी की अध्यक्षता में हजारों संख्या की उपस्थिति में संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में लगभग पुसौर ब्लॉक के 30 कीर्तन मंडली व कुष्टगुरु पार्टी ने भाग लिया और अपने कला का प्रदर्शन कर सभी लोगो का उत्साह वर्धन किया गया। कार्यक्रम के ब्यवस्थापक् बाग डोर श्री उजागर चौहान ब्लॉक सचिव द्वारा किया गया। मंच संचालन भुवन गुरुजी के द्वारा बहुत ही सुंदर तरीके से संचालन किया गया।

नवाखाई मिलन समारोह में पहुंचे रायगढ़ जिला के सभी ब्लॉक के पदाधिकारी

कार्यक्रम में मुख्य रूप से गाड़ा समाज पुसौर के विशेष आग्रह पर सभी ब्लॉक के पदाधिकारी पुसौर नवाखाई मिलन कीर्तन सम्मेलन में पहुँचे थे। जिनको देख समाज के लोग बहुत ही गदगद होकर आत्मीय स्वागत किया। तत्पश्चात सभी सामाजिक बंधुओ द्वारा द्वारा उद्बोधन में नवाखाई उत्सव में सम्मिलित समाज को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि समाज की इस तरह के कार्यक्रम से समाज में भाईचारा की भावना स्थापित होता है, जो की एक समाज के लिए अनुकरणीय पहल है साथ ही साथ गंधर्व कला से परिपूरित गाडा समाज की कीर्तन मंडली को भी उनकी कला प्रस्तुति की भूरि भूरि प्रशंसा की है। इस कार्यक्रम में सार्वजनिक भोज की भी व्यवस्था की गई थी। कार्यक्रम में पुसौर ब्लॉक के सामाजिक पदाधिकारी कार्यकर्ता के अलावा रायगढ़, खरसिया, सारंगढ़ एवं बरमकेला से सामाजिक बंधु सम्मिलित हुए। ब्लॉक अध्यक्ष चेहरा लाल चौहान जी ने भी अपने उद्बोधन में कहा कि गाडा समाज के जितने भी संगठन हैं सभी को एक होकर अपने समाज के शिक्षा दीक्षा को लेकर मजबूती से साथ में एक होकर एक मंच में काम करने के लिए प्रेरित किया गया।

इनकी रही अहम भूमिका व इनकी रही उपस्थिति

कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अमृतलाल चौहान जिला अध्यक्ष, चेहरा लाल चौहान ब्लॉक अध्यक्ष, खुशीराम चौहान जिला कार्यकारिणी अध्यक्ष,उजागर चौहान ब्लॉक सचिव, भुवन चौहान गुरुजी (CSC), संतोष चौहान, लोचन चौहान, त्रिनाथ चौहान, परदेसी चौहान,डिग्री लाल पायिक, मणिलाल चौहान, मंगल चौहान, जगबंधु चौहान,बाबूलाल चौहान, कुलमणि महानंदिया, मनोज चौहान,घुराउराम चौहान, सदानंद चौहान, सुरेंद्र चौहान,कन्हैया चौहान, हेतराम चौहान ,ईश्वर चौहान,मोहन चौहान, संतलाल चौहान, के अलावा हजारों सामाजिक कार्यकर्ता इस कार्यक्रम में सहभागी बने।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top