बरमकेला।सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के नवपदस्थ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री पुष्कर शर्मा के द्वारा जिले में जुआ, सट्टा, अवैध शराब, गांजा बिक्री करने वाले के विरुद्ध लगातार कार्रवाई करने हेतु निर्देश करते आ रहे हैं कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदया एवं उप पुलिस अधीक्षक महोदय के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सहायक उप निरीक्षक विजय गोपाल के निर्देशन मुखबीर सूचना पर दिनांक 04/03/2024 को प्रधान आरक्षक किशोर कुमार खटकर, आरक्षक कन्हैया चौहान, दिनेश चौहान, मिनकेतन पटेल के द्वारा घटना स्थल ग्राम बडे कपरतुंगा जंगल में आरोपी ब्रम्हा साहू पिता वेणुधर साहू उम्र 40 वर्ष निवासी बड़े कपरतुंगा थाना बरमकेला जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ के कब्जे से एक सफेद रंग की प्लास्टिक बोरी के अंदर प्लास्टिक पन्नी मे भरी 20 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब कीमती 4000/ रूपये को दिनांक 04/03/2024 को पकड़कर जप्ती कार्रवाई कर आरोपी ब्रम्हा साहू के विरूद्ध धारा 34(2), 59(क) आबकारी एक्ट के तहत विधिवत् कार्रवाई कर गिरफ्तार कर दिनांक 04/03/2024 को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।