सक्ति।मुख्यमंत्री शाला सुरक्षा कार्यक्रम के तहत आज दिनांक 2 मार्च को सुरक्षित शनिवार बैगलेस डे के दिन बच्चों को चक्रवाती तूफान की जानकारी दी गई। जिसमें बच्चों को बताया गया कि चक्रवाती तूफान क्या है? और इससे बचने के उपाय क्या है?चक्रवाती तूफान से निपटने के उपाय को माध्यमिक शाला धमनी के प्रभारी प्रधान पाठक श्री जगजीवन प्रसाद जांगड़े एवं शिक्षक श्री मनीष दास बैरागी के द्वारा विस्तार पूर्वक समझाया गया और बच्चों से सवाल जवाब के माध्यम से भी जानकारी लिया गया।बच्चों को समझाने के पश्चात इसको गूगल फॉर्म में अपलोड भी किया गया। शनिवार बेगलैस डे के दिन शासकीय माध्यमिक शाला धमनी में मुख्यमंत्री शाला सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत बच्चों को नवीन गतिविधियों से परिचित कराया जाता है साथ ही शाला के शिक्षकों के द्वारा लगातार बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए नवाचार के माध्यम से पढ़ाई भी कराई जाती है।