सारंगढ़।नगर के गौरव रहे अविभाजित मध्यप्रदेश के साथ ही छत्तीसगढ़ प्रदेश के पुलिस विभाग के महानिदेशक जैसे पदों को सुशोभित करने वाले सारंगढ़ सपूत स्व. विजय शंकर चौबे जिन्होंने अपनी पूरी जिंदगी पुलिस विभाग की सेवा में ही लगा दिया।आज उनके प्रयास व सहयोग का ही परिणाम है कि आज भी प्रदेश के साथ ही मध्यप्रदेश में पुलिस विभाग में कई अधिकारी, कर्मचारी पुलिस विभाग में सेवा दे रहे हैं व साथ ही साथ नगर के भी कई लोग स्व. विजय शंकर चौबे के सहयोग से पुलिस विभाग में सेवा दे रहे। जिसके लिए स्व. विजय शंकर चौबे का नाम सारंगढ़ नगर वासियों के मन में बसा हुआ है।अब इस कड़ी को आगे बढ़ाते हुए स्व. विजय शंकर चौबे की सुपुत्री एसएसपी श्वेता चौबे को आज गणतंत्र दिवस समारोह दिल्ली में महामहिम राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित किया जाएगा। जिससे पूरे सारंगढ़ नगर में हर्ष का माहौल देखने को मिल रहा है। यहां उल्लेखनीय है कि पूर्व में भी 1987 में यह पुरस्कार स्व. विजय शंकर चौबे को महामहिम राष्ट्रपति के द्वारा दिया गया था, और आज एक बार फिर उनकी सुपुत्री एसएसपी श्वेता चौबे को यह सम्मान मिलने जा रहा है जो सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला मुख्यालय के साथ ही पूरे जिले के लिए एक गौरवशाली पल है। श्वेता चौबे को महामहिम राष्ट्रपति पुलिस पदक के लिए चुने जाने पर सारंगढ़ नगर के वरिष्ठ समाजसेवी व्यापारी श्री कुमारबानी, नंदकिशोर केजरीवाल, महेंद्र केजरीवाल, अंकित केशरवानी, विजय पाण्डेय सहित नगरवासियों ने बधाई देते हुए श्वेता चौबे की उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।