खेलो इंडिया में रायगढ़ की बेटी ऋषिता सिंह ने जीता गोल्ड, कोच ऋषि सिंह की अकादमी की बेटियों का शानदार प्रदर्शन!

खेलो इंडिया में रायगढ़ की बेटी ऋषिता सिंह ने जीता गोल्ड

खेलो इंडिया में रायगढ़ की बेटी ऋषिता सिंह ने जीता गोल्ड, कोच ऋषि सिंह की अकादमी की बेटियों का शानदार प्रदर्शन!

बिलासपुर में भारत सरकार द्वारा आयोजित अस्मिता (खेलो इंडिया) में मेरी भातीजी परी ऋषिता सिंह राजपूत ने अपने 4 प्रतिद्वन्दियों को परास्त कर गोल्डमेडल जीत कर रायगढ़ जिला का बढ़ाया मान, बातना जरूरी है कि ऋषिता के गुरू उसके भैया ऋषि सिंह है जो खुद भी एक मंजे हुए खेलाड़ी है, अपने खेल का लोहा मनवा चुके है International और Asian medalist और ना जाने कितने अनगिनत सम्मान से सम्मानित है।

ऋषि बहुत ही कम उम्र में बहुत नाम मान सम्मान का ताज पहने बैठे है, बतादें की सर्वश्रेष खेलाड़ी का खिताब पर अभी भी ऋषि का ही अधिकार है किसी ने उस के रेकॉर्ड नही तोड़ा ।

वर्ल्ड रैंकिंग में ऋषि का अभी तक 26वं नम्बर का खेलाड़ी है,।ऐसे भारत का लाल खेलाड़ी ऋषि सिंह के स्टूडेंट है ऋषिता सिंह राजपूत । ऋषि सफल खेलाड़ी तो है हैं साथ ही एक सफल कोच के रूप में भी खुद प्रूफ किया है ऐसे है शेरनी ऋषिता सिंह राजपूत के कोच ऋषि ।

रायगढ़ जिला से 10 से 11 बालिकाओं को चयन कर के बिलासपुर जिला लेकर गयें थे ये खेलाड़ी रायगढ़ की बेटियां अपने कोच ऋषि सिंह के साथ ।सारे बच्चीयों ने अपने कोच का मान रखते हुए तावड़ तोड़ खेला और गोल्ड मेडल जीता और खुद को प्रूफ कर दिया कि सर ऋषि सिंह के विनर्स ताइक्वांडो एकेडमी की खेलाड़ीयां हैं ।।

अपने जिले कि अपनी माता पिता का और अपने कोच का नाम रोशन कर के कल बिलासपुर से रायगढ लौट रहीं है ये छतीसगढ़ महतारी की जांबाज शेरनियां ऐसी बेटियों का सम्मान हम बहुत ही जोर शोर से एकेडमी में करेंगें जिसकी सूचना भी हम सभी शहर वाशियों को देंगे।

इसीलिए हम कहते है ना परी ना शेरनी
बेटियों को फाइटर्स और स्वालम्बी बनाएँ जय हिंद

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top