किरोड़ीमल रेलवे स्टेशन के पास मिला अज्ञात बुजुर्ग का शव, पुलिस जांच में जुटी

किरोड़ीमल

किरोड़ीमल रेलवे स्टेशन के पास मिला अज्ञात बुजुर्ग का शव, पुलिस जांच में जुटी

17 फरवरी, रायगढ़ । रायगढ़ के कोतरारोड थाना क्षेत्र अंतर्गत किरोडीलम नगर रेलवे स्टेशन के सामने एक अज्ञात बुजुर्ग व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।

Screenshot_2025_0126_134453

रविवार दोपहर करीब 3:20 बजे परींदा पान ठेले के पास इस व्यक्ति के मृत मिलने की सूचना पुलिस को दी गई।
मामले की जानकारी किरोडीलम नगर में रहने वाले तारेश यादव ने थाना कोतरारोड़ में दिया गया,

Republic-Day-Portal-Advt-20

जिसने बताया कि मृतक करीब 70 वर्षीय पुरुष है, जो इलाके में घूम-फिरकर भीख मांगता था। सूचना पर थाना कोतरारोड पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग क्रमांक 10/25 धारा 194 बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

Republic-day-Lara-ad-2024-

पंचनामा कार्यवाही पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए मरच्युरी में रखवाया गया है।

फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। उसका हुलिया इस प्रकार बताया गया है— उम्र लगभग 70 वर्ष, सांवला रंग, काले-सफेद दाढ़ी, काले रंग की टी-शर्ट, जिस पर लाल रंग से “Friend” लिखा हुआ है।

WhatsApp Image 2025-01-31 at 21.00.45_ca8216d9

पुलिस मृतक के परिजनों की तलाश कर रही है और आम नागरिकों से अपील की गई है कि यदि किसी को इस व्यक्ति के बारे में कोई जानकारी हो तो कोतरारोड़ थाना या कंट्रोल रूम को सूचित करें।

20250209_174609

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top