रेशम केंद्र छाल (कांसाबहार) में हाथियों का उत्पात: Elephant’s havoc in silk center bark (Kansabahar)

Elephant's havoc in silk center bark (Kansabahar)

कुड़ेकेला धरमजयगढ़ विकासखंड के रेशम केंद्र छाल का भवन अति जर्जर हो गया है उक्त भवन में कार्यरत कर्मचारी एवं कोशा उत्पादन करने वाले किसानों के साथ कभी भी अप्रिय घटना घट सकती है,किसानों एवं कर्मचारियों में भव्य का माहौल बना हुआ है,भवन निर्माण के लिए धरमजयगढ़ विधायक लालजीत सिंह राठिया द्वारा कई बार जिला कलेक्टर रायगढ़ को पत्र प्रेषित किया जा चुका है किंतु अभी तक जर्जर भवन का मरम्मत या नया भवन निर्माण कर कोई अमल नहीं किया गया,जिसमें कोशा उत्पादन करने वाले किसानों ने आक्रोश बना हुआ है शीघ्र भवन निर्माण किया जाना है कोई भी अप्रिय घटना घट सकती हैं जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी यह बात ध्यान देने योग्य है कि धरमजयगढ़ विकासखंड स्तर पर अधिकारियों द्वारा इसका प्रपोजल बनाना कर प्रेषित कर दिया गया है किंतु कहा पर विलंब हो रहा है यह तो संबंधी अधिकारी ही जाने विगत दिनांक 4 नवंबर को हाथियों का दल जिसमें हाथी के शावक भी सम्मिलित थे रेशम केंद्र में घुस कर एवं उत्पाद मचाते हुए भवन के खिड़की दरवाजे एवं भवन को छती ग्रस्त कर दिया,भवन पहले से ही जर्जर अवस्था में है हाथियों के हमले से और क्षतिग्रस्त हो गया है संबंधी विभाग के अधिकारी कब तक इसकी सुध लेते है ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top