Nagar Nigam Elections : वार्ड 24 में 8 प्रत्याशियों की रोचक भिड़ंत, बागी तेवरों से बढ़ी चुनावी गर्मी!: Nagar Nigam Elections : Interesting contest between 8 candidates in Ward 24, election heat increased due to rebellious attitude!

Nagar Nigam Elections

Nagar Nigam Elections : वार्ड 24 में 8 प्रत्याशियों की रोचक भिड़ंत, बागी तेवरों से बढ़ी चुनावी गर्मी!

इस बार वार्ड क्रमांक 24 में चुनावी मैदान में 8 प्रत्याशी उतर चुके हैं, जिससे मुकाबला और भी दिलचस्प हो गया है। दोनों प्रमुख राष्ट्रीय पार्टियों ने अपने टिकट वितरण में चूक की है। भाजपा ने पूर्व पार्षद श्रीमती त्रिवेणी डहरे को उम्मीदवार बनाया है, जबकि कांग्रेस ने अनुभवहीन गोपी यादव को अपना प्रत्याशी चुना है।

Screenshot_2025_0126_134453

इससे कांग्रेस के बागी नेता राजू मिश्रा और भाजपा के राजेश गबेल के बीच सीधी टक्कर की संभावना बढ़ गई है। पूर्व पार्षद उदेराम सिदार के अलावा, भारती रॉय और सुभाष नगर से एक अन्य महिला प्रत्याशी भी चुनावी मैदान में किस्मत आजमाने के लिए तैयार हैं।

Republic-Day-Portal-Advt-20

कल नाम वापसी का अंतिम दिन है, और सभी प्रत्याशी अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं। इस चुनावी महासंग्राम में कौन बनेगा विजेता, यह देखना दिलचस्प होगा!

Republic-day-Lara-ad-2024-
WhatsApp Image 2025-01-31 at 21.00.45_ca8216d9

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top