Nagar Nigam Elections : वार्ड 24 में 8 प्रत्याशियों की रोचक भिड़ंत, बागी तेवरों से बढ़ी चुनावी गर्मी!
इस बार वार्ड क्रमांक 24 में चुनावी मैदान में 8 प्रत्याशी उतर चुके हैं, जिससे मुकाबला और भी दिलचस्प हो गया है। दोनों प्रमुख राष्ट्रीय पार्टियों ने अपने टिकट वितरण में चूक की है। भाजपा ने पूर्व पार्षद श्रीमती त्रिवेणी डहरे को उम्मीदवार बनाया है, जबकि कांग्रेस ने अनुभवहीन गोपी यादव को अपना प्रत्याशी चुना है।
इससे कांग्रेस के बागी नेता राजू मिश्रा और भाजपा के राजेश गबेल के बीच सीधी टक्कर की संभावना बढ़ गई है। पूर्व पार्षद उदेराम सिदार के अलावा, भारती रॉय और सुभाष नगर से एक अन्य महिला प्रत्याशी भी चुनावी मैदान में किस्मत आजमाने के लिए तैयार हैं।
कल नाम वापसी का अंतिम दिन है, और सभी प्रत्याशी अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं। इस चुनावी महासंग्राम में कौन बनेगा विजेता, यह देखना दिलचस्प होगा!