Radhamohan became the chairman of the School Management and Development Committee। राधामोहन बने शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के अध्यक्ष

Radhamohan
मीडिया टुडे न्यूज़। प्रदेश के खेलकूद एवं युवा कल्याण, राजस्व एवं आपका प्रबंधन मंत्री तथा सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला के प्रभारी मंत्री टंकराम वर्मा जी के अनुशंसा पर जिले के सभी हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी स्कूलों में शाला प्रबंधन एवं विकास समिति (SMDC) के अध्यक्षों का नियुक्ति में Radhamohan को पदभार का दायित्व दिया गया है।

इसी कड़ी में जिले के बरमकेला ब्लाक अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय साल्हेओना की शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के अध्यक्ष पद पर सरिया मण्डल भाजपा के महामंत्री राधामोहन पाणिग्राही को मनोनीत किया गया है।
श्री पाणिग्राही को शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के अध्यक्ष बनाए जाने पर साल्हेओना क्षेत्र के भाजपा नेताओं,शुभचिंतकों‌, अध्यापकों -विद्यार्थियों में हर्ष व्याप्त है।
अध्यक्ष बनने के बाद राधामोहन पाणिग्राही ने विद्यालय में बेहतर शिक्षा के लिए बेहतर संसाधन मुहैय्या कराने की बात कही है।
उन्होंने कहा कि पालक-बालक और शिक्षकों के साथ मिलकर विद्यालय में एक अच्छा वातावरण का निर्माण करेंगे ताकि छात्रों को यहां से एक अच्छी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त हो सके।

इसके पहले ये संभाल चुके हैं अध्यक्ष का दायित्व

शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल साल्हेओना खुलने पश्चात् चूड़ामणि पटेल विद्यालय के प्रथम अध्यक्ष नियुक्त हुए थे।
और उसके बाद जयरतन पटेल एवं उग्रसेन साहू ने भी कुशलता पूर्वक इस दायित्व का निर्वहन कर चुके हैं।
बता दें कि विद्यालय के प्रथम अध्यक्ष के रूप में चूड़ामणि पटेल ने हाई स्कूल को हायर सेकेण्डरी में उन्नयन,सांस्कृतिक मंच, साल्हेओना में परीक्षा केंद्र खुलवाकर अपना एक अमिट छाप छोड़ चुके हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top