प्रयागराज पुलिस की तत्परता: चोरी हुआ सामान 15 मिनट में लौटाया

प्रयागराज पुलिस

प्रयागराज पुलिस की तत्परता: चोरी हुआ सामान 15 मिनट में लौटाया

 

प्रयागराज, 17 फरवरी: संगम क्षेत्र में चल रहे धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजनों के बीच सुरक्षा व्यवस्था का बेहतरीन उदाहरण सामने आया, जब प्रयागराज पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए एक पीड़ित परिवार का चोरी हुआ सामान मात्र 15 मिनट में बरामद कर वापस लौटा दिया।

Screenshot_2025_0126_134453

रायगढ़, छत्तीसगढ़ से आए विजय शर्मा, पूर्व अध्यक्ष ब्राह्मण सेवा समिति, अपनी धर्मपत्नी श्रीमती सरोज शर्मा और साली श्रीमती संतोष शर्मा के साथ प्रयागराज संगम क्षेत्र के कच्छप द्वार पहुंचे थे। भीड़भाड़ वाले इलाके में अचानक श्रीमती संतोष शर्मा के बैग से किसी ने मोबाइल फोन और ₹5000 नकद चोरी कर लिया। जब तक उन्हें एहसास हुआ, चोर फरार हो चुका था।

Republic-Day-Portal-Advt-20

परिवार की हताशा को देखकर लाल बहादुर शास्त्री थाना क्षेत्र चौकी में तैनात पुलिसकर्मियों राम प्रसाद यादव, डोरीलाल, अमन और कमल जी ने उनसे आग्रह किया कि वे निश्चिंत होकर चौकी में बैठें, क्योंकि 15 मिनट के अंदर उनका सारा सामान बरामद कर लिया जाएगा।

Republic-day-Lara-ad-2024-

प्रयागराज पुलिस ने अपनी सक्रियता का परिचय देते हुए त्वरित कार्रवाई की और मात्र 10 मिनट के भीतर ही चोर को पकड़ लिया तथा चोरी किया गया मोबाइल और नकद राशि बरामद कर परिवार को सौंप दी

WhatsApp Image 2025-01-31 at 21.00.45_ca8216d9

श्री विजय शर्मा ने प्रयागराज पुलिस के इस तेज़ और प्रभावी कार्य की सराहना करते हुए समस्त पुलिस अधिकारियों और जवानों को धन्यवाद दिया।

20250209_174609

इस घटना ने न केवल प्रयागराज जिला प्रशासन की सतर्कता को दर्शाया बल्कि यह भी साबित किया कि मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश पुलिस सुरक्षा और कानून-व्यवस्था के प्रति पूरी तरह सजग है। करोड़ों श्रद्धालुओं की भीड़ के बीच भी पुलिस का यह उत्कृष्ट कार्य, प्रशासन की प्रभावी व्यवस्था को दर्शाता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top